Barabanki News: घने कोहरे का कहर, जारी है शीतलहर

बाराबंंकी। घने कोहरे के बीच शीतलहर के चलते गलन कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले दो दिनों से सुबह-शाम सर्दी कहर ढा रही है। दोपहर बाद निकलने वाली मामूली धूप भी ठंड से कोई निजात नहीं दे पा रही है। जमा देने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। मौसम की मार से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का भी सहारा ले रहे हैं। दिन भी चलने वाली बर्फीली हवाएं राहगीरों को परेशान करती रहीं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। कई ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस, छपरा उत्सर्ग जैसी ट्रेनें निरस्त रहीं। कोहरे के चलते सड़क पर वाहन सवार रेंगते रहे। --------------------------बिना शीशे की बस में सफर करते यात्री जिले से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चलने वाली बसों का हाल बुरा है। बसों की खड़खड़ाती खिड़कियां और दरवाजे शीतलहर को रोक पाने मेें सक्षम नहीं हैं। सोमवार को शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर फतेहपुुर, महमूदाबाद व बेलहरा जाने वाली बस संख्या यूपी 44 एटी 0219 में इमरजेंसी गेट की खिड़की का एक शीशा गायब मिला। साथ ही बस में शीशों के ऊपर लगी रबर भी उखड़ी मिली। हीटर-ब्लोअर व अंगीठी के इस्तेमाल में बरतें सावधानी कंपकंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए हीटर-ब्लोअर व अंगीठी का खूब सहारा लिया जा रहा है। सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारी हीटर व ब्लोअर लगाकर बैठे रहे। घरों व प्रतिष्ठानों पर भी कुछ यही नजारा देखने को मिला। ऐसे में मार्केट में हीटर व ब्लोअर की डिमांड बढ़ गई है। तमाम लोग कोयले वाली अंगीठी का भी प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इन सभी चीजों के इस्तेमाल में सावधानी बरती जाना आवश्यक है। कई शहरों में दम घुटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनका इस्तेमाल करते समय कमरे में ऑक्सीजन का लेवल बनाए रखना आवश्यक है, इसके लिए दरवाजे व खिड़की खुली रखनी चाहिए। सोते समय कमरे में इन चीजों को जलाकर कतई न छोड़ें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cold wind



Barabanki News: घने कोहरे का कहर, जारी है शीतलहर #ColdWind #SubahSamachar