Barabanki News: सामूहिक दुष्कर्म में सगे भाइयों को 20 साल की कैद

बाराबंकी। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने सामूहिक दुराचार के मामले में दो सगे भाइयों को 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोनों पर 30-30 हजार रुपये का जुुर्माना भी लगाया गया है। विशेष लोक अभियोजक अजय सिंह व मनीषा झा ने बताया कि मामला थाना मोहम्मदपुर खाला के एक गांव का है, जहां वादी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि 19 अगस्त 2014 को रात में उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर के बाहर सो रही थी। तभी गांव के एके सिंह उर्फ अजय सिंह व आरके सिंह उर्फ अशोक सिंह पुत्रगण करन सिंह चुपके से आए और पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गांव के बाहर उठा ले गए। फिर जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बिठाकर पड़ोस के गांव के पश्चिम जंगल ले गए और वहां एके सिंह ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जबकि आरके सिंह वही बैठा रहा। सुबह प्रार्थी अपनी लड़की को तलाश कर रहा था, तभी वह रोते हुए मिली और घटना की जानकारी दी। पीड़िता समेत गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने अभियुक्तों को सजा सुनाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Gang rape



Barabanki News: सामूहिक दुष्कर्म में सगे भाइयों को 20 साल की कैद #GangRape #SubahSamachar