Barabanki News: धोखाधड़ी कर बैंक से लिया 31 लाख ऋण, 12 पर केस

रामनगर (बाराबंकी)। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रामनगर में भ्रष्टाचार और जालसाजी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेज के सहारे कुछ लोगों ने 31 लाख रुपये का ऋण ले लिया। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रामनगर कोतवाली में शनिवार रात 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इसी बैंक में तैनात रहे शाखा प्रबंधक पहले ही जेल जा चुके हैं। अब पुलिस ने बैंक की फाइलें खंगालना शुरू कर दिया है।आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रामनगर के शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि 12 लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 31 लाख का ऋण पास कराया था। इसके बाद पैसा नहीं लौटाया गया। कई बार बैंक प्रशासन ने ऋण की रकम जमा कराने के लिए नोटिस जारी की, लेकिन उन्होंने रकम चुकता नहीं की। बैंक मैनेजर का आरोप है कि जांच में उनके दस्तावेज फर्जी पाए गए। खतौनी में दर्ज पुराने आदेश मिटाए गए। जमीन कहीं दूर थी, मगर उसे बैंक की सीमा में बताया गया। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने रामनगर के केसरीलाल, ग्राम नचना निवासी अनुराग, श्रीराम, कृष्ण कुमार, जैसीराम, उमेश, ग्राम भरसवां निवासी धर्मराज और निर्मला, बिछलखा निवासी इंद्रनरायण, सुशीला, कटियारा निवासी पिंटू व बुढ़वल निवासी रामधनी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और साजिश रचने का केस दर्ज कर कराया है। अभी 15 दिन पहले इसी शाखा में तैनात रहे शाखा प्रबंधक को गबन व अन्य आरोपों में जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इसमें भी तो जेल गए शाखा प्रबंधक की मिलीभगत नहीं थी। मुकदमा दर्ज कराने वाले शाखा प्रबंधक के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार्यभार संभाला है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रामनगर के इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Loan



Barabanki News: धोखाधड़ी कर बैंक से लिया 31 लाख ऋण, 12 पर केस #Loan #SubahSamachar