Barabanki News: तार टूटा, 60 गांवों की बिजली गुल

कोटवाधाम (बाराबंकी)। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के कोटवाधाम उपकेंद्र में मंगलवार रात अचानक सनावा फीडर के इंसुलेटर व फ्यूज उड़ गए। इसी दौरान मरौंचा गांव के पास बिजली का तार टूट गया जिससे 60 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों को रात बिन बिजली काटनी पड़ी। बुधवार शाम तक फाल्ट दुरुस्त नहीं हो सकी। जिससे करीब 50 हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार रात कोटवाधाम उपकेंद्र के सनावा फीडर में फाल्ट आने से इंसुलेटर व फ्यूज उड़ गए। इसी बीच मरौचा गांव के पास बिजली का तार टूट कर गिर गया। इससे सनावा फीडर से जुड़े कोटवाधाम, अरियामऊ, मरौचा, बिबियापुर, सहजनी, सनावा, कोठीडीहा, गोपालपुर, पत्तीपुर, रानीकटरा समेत 60 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पावर कॉर्पोरेशन कर्मचारी उपकेंद्र में फीडर की मरम्मत करते रहे। लेकिन फाल्ट दुरुस्त नहीं हो सकी। बुधवार शाम तक बिजली का टूटा तार नहीं जोड़ा जा सका और बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। अधिशासी अभियंता संतोष पांडेय का कहना है कि फाल्ट को दुरुस्त कराने का काम किया जा रहा है, जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Light problem



Barabanki News: तार टूटा, 60 गांवों की बिजली गुल #LightProblem #SubahSamachar