Barabanki News: 30 केक तलवार से काटे, तीन गिरफ्तार
बाराबंकी। देवा में एक युवक के जन्मदिन के मौके पर 30 केक तलवार से काटे गए। केक पर 302 लिखा था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बुधवार शाम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।देवा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, कस्बे में एक युवक की बर्थडे पार्टी में एक साथ 30 केक तलवार से काटे गए। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामले की चर्चा पूरे कस्बे में होने लगी तो बुधवार को पुलिस ने फोटो के आधार पर युवकों की पहचान की। इस आरोप में पुलिस ने जन्मदिन मनाने वाले देवा कस्बे के निवासी मो. फैजल और उसके दो साथियों देवा निवासी मो. जुबैद और महोलिया गांव निवासी मो. शाहनवाज को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। साथियों पर भी तलवार की व्यवस्था करने और जनमानस में डर पैदा करने वाले आयोजन में भागीदार बनने का आरोप है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:13 IST
Barabanki News: 30 केक तलवार से काटे, तीन गिरफ्तार #30CakesCutWithSword #ThreeArrested #SubahSamachar