Barabanki News: 60 हजार लोगों का आवागमन होगा आसान

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। तहसील क्षेत्र में महीनों से अधूरी पड़ी एक सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क है तो करीब पांच किमी लंबी, मगर इसका निर्माण पूरा होने से करीब 25 गांवों के 60 हजार लोगों की राह आसान हो जाएगी। शासन ने एक करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित करते हुए 31 मार्च तक हर हाल में निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम इटहुवा पूरब से मऊ व गोरपुर गांव तक जाने वाली सड़क कई साल से बदहाल थी। इसी सड़क से मूूसेपुर, नारायणपुर, इटहुआ, जगदीशपुर, सादुल्लापुर, थोरथिया, गुनौली, सुखीपुर, राजेपुर, मऊ, गोरपुर, कंधईपुर, गढ़ी समेत करीब 25 गांवों के लोगों का आवागमन रोज होता है। कोई दूसरी सड़क न होने से ऐसा है। यह सड़क हैदरगढ़ व रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र की सीमाओं को जोड़ती है। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मांग के बाद शासन ने दो साल पहले सड़क निर्माण के लिए 238 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। फौरी तौर पर करीब 88 लाख रुपये आवंटित कर दिए गए थे, जिसके बाद सड़क पर गिट्टियां पड़ी थीं। करीब साल भर से काम बंद था। शासन ने इस सड़क को पूरा करने के लिए अब एक करोड़ 20 लाख रुपये और जारी कर दिए हैं। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोनिवि आरके राम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से जल्द ही सड़क का निर्माण शुरु करा दिया जाएगा। 1.20 करोड़ रुपये मिले गए हैं। 31 मार्च से पहले सड़क बन जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Villagers



Barabanki News: 60 हजार लोगों का आवागमन होगा आसान #Villagers #SubahSamachar