Barabanki News: पशुपालन में 43.32 करोड़ निवेश के आए प्रस्ताव

बाराबंकी। डेयरी की ब्रीडिंग फाॅर्मिंग, अंडा उत्पादन के लिए कुक्कुट पालन व बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाएं पशुपालकों को लुभा रही हैं। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि पशुपालन विभाग में बड़े निवेश आ रहे हैं। विभिन्न योजनाओं में 43.32 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। निवेशकों से एमओयू हस्ताक्षरित करवाकर इन्हें धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है। पशुपालन विभाग इन दिनों मुख्य रूप से गायों की ब्रीडिंग फाॅर्मिंग, कुक्कुट पालन व बकरी पालन पर विशेष जोर दे रहा है। इन तीनों योजनाओं में शासन करीब 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी मुहैया करा रहा है। इतना ही नहीं निवेशकों को प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराने में भी विभाग सहयोग कर रहा है। इन योजनाओं में निवेश के लिए करीब डेढ़ दर्जन निवेशकों के प्रस्ताव आ चुके हैं। डेयरी से संबंधित ब्रीडिंग फाॅर्मिंग योजना में 24.50 करोड़ रुपये निवेश के लिए छह एमओयू साइन किए गए हैं। इसी तरह कुक्कुट पालन में तीन एमओयू 10.82 करोड़ निवेश के लिए, पशु आहार में एक करोड़ के एक एवं बकरी पालन में एक-एक करोड़ रुपये निवेश के लिए सात एमओयू साइन हो चुके हैं। विभाग ने इन आवेदनों की स्वीकृति के लिए बैंक एवं अन्य दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बॉक्स इन्होंने किया निवेश डेयरी की ब्रीडिंग फाॅर्मिंग योजना में शहर की पुष्पा देवी, सुनीता, बनीकोडर की रिषभ चतुर्वेदी, हरख के विजय बहादुर यादव, सिद्धौर के अनुज नाग ने चार-चार करोड़ एवं असवध परफार्मर के राजेश बोरा ने 4.50 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। कुक्कुट पालन में एमएस पोल्टी फाॅर्म ने एक करोड़, एस्थेटिक एग्रो प्रा. लि. आलम पोल्टी फाॅर्म ने 4.91-4.91 करोड़, रिषभ चतुर्वेदी ने पशु आहार में एक करोड़, आसिफ किदवई, राजेश कुूमार सिंह, उपेंद्र कुमार, बद्री विशाल, सुधांश यादव व अविनाश कुमार झा ने बकरी पालन में एक-एक करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है। .वर्जन- ब्रीडिंग फार्मिंग, कुक्कट पालन, पशु आहार एवं बकरी पालन में 43.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। कई और लोग निवेश के लिए विभाग के संपर्क में हैं। सभी योजनाओं को शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है। - डॉ. जेएन पांडेय, सीवीओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bussiness



Barabanki News: पशुपालन में 43.32 करोड़ निवेश के आए प्रस्ताव #Bussiness #SubahSamachar