Barabanki News: सुमेरगंज में एक दर्जन बंदरों की मौत
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सुमेरगंज मे बुधवार को करीब एक दर्जन बंदरों की मौत का मामला सामने आया है। मृत चार बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसडीएम का कहना है कि ठंड व लिवर में खराबी से चार बंदरों की मौत हुई है। सुमेरगंज स्थित हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक हफ्ते के अंदर करीब एक दर्जन बंदरों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी चार बंदरों की मौत के बाद जांच करने पहुंचे एसडीएम रामसनेहीघाट ने पशु चिकित्साधिकारी को पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। इसके बाद चार बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया। एसडीएम रामआसरे वर्मा ने बताया कि ठंड य लिवर कमजोर होने की वजह से इनकी मौत होने की बात पता चली है। उन्होंने चार बंदरों के मौत की पुष्टि की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 01:32 IST
Barabanki News: सुमेरगंज में एक दर्जन बंदरों की मौत #Monky #SubahSamachar