Barabanki News: नौ उपनिरीक्षक इधर से उधर
बाराबंकी। कुर्सी और बदोसराय थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार देर रात नौ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें कई चौकी इंचार्ज इधर से उधर कर दिए गए हैं। शहर कोतवाली के गदिया चौकी इंचार्ज सौम्य जायसवाल, बड़ेल चौकी इंचार्ज अशोक कुमार यादव और सिविल लाइन चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता को शहर कोतवाली में तैनाती दी गई है। वहीं बृजेश कुमार सिंह को कोतवाली देवा से चौकी प्रभारी बड़ेल बनाया गया है। सुबेहा में तैनात संतोष त्रिपाठी को गदिया चौकी इंचार्ज और शहर की सोमैया नगर चौकी इंचार्ज दौमित्र सेन को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज बनाया गया है। साथ ही अनिल कुमार को देवा कोतवाली से सोमैया नगर चौकी इंचार्ज, राकेश कुमार को थाना कोठी से लोनीकटरा की छबील चौकी इंचार्ज और नंद हौसला यादव को नगर कोतवाली से थाना कोठी का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:45 IST
Barabanki News: नौ उपनिरीक्षक इधर से उधर #Transfer #SubahSamachar