Baghpat News: पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व सभासदों ने दिया धरना
बड़ौत। नगरपालिका परिषद के निवर्तमान सभासदों ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पालिका में धरना दिया। बताया कि बुधवार को भी धरना दिया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। सोमवार को निवर्तमान सभासद रेणु तोमर, नगेन्द्र तोमर, ललित जैन ने पालिका परिसर में धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे निवर्तमान सभासदों का कहना था कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जो कार्य नगर क्षेत्र में कराए जाने थे, उनकी आड़ में बंदरबांट किया है। करोड़ों रुपये का खेल विकास कार्यों के नाम पर कर दिया है। अधिकारों का जमकर दुरुपयोग पालिका अधिकारियों द्वारा किया। पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मंडलायुक्त, डीएम से लेकर सीएम पोर्टल पर भी की हुई है, लेकिन जांच को पालिका के ही अधिकारी दबाकर बैठे हुए हैं। निवर्तमान सभासदों का कहना था कि सोमवार को तीन घंटे का सांकेतिक धरना दिया है। अब बुधवार को चार घंटे का धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कार्रवाई नहीं होती है तो पालिका में ही अनिश्चितकालीन धरना व अनशन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक ने आरोप निराधार बताया और कहा कि नियमानुसार ही कार्य किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:47 IST
Baghpat News: पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व सभासदों ने दिया धरना #FormerCouncilorsProtestAgainstCorruptionInTheMunicipality #SubahSamachar