Chamba News: बिजली गिरने से 25 भेड़-बकरियों की मौत, 4 घायल

बनीखेत(चंबा)। बिजली गिरने से बुधवार दोपहर 12:00 बजे 25 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुई हैं। प्रभावित भेड़पालक की पहचान कर्म सिंह पुत्र दयाला निवासी गांव मांजू तहसील चुराह के रूप में हुई है। बनीखेत के वार्ड 15 के पार्षद पवन टंडन ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन, पशुपालन विभाग और पुलिस को दी। राजस्व विभाग की ओर से हलका पटवारी ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया। पशुपालन विभाग और पुलिस टीम भी मौके पर रवाना हुई है। कर्म सिंह अपनी भेड़-बकरियों के साथ ग्राम पंचायत चूहन के तहत बुहाणा में ठहरा था। बिजली गिरने से उसकी 25 भेड़-बकरियों की मौत हो गई और चार घायल हुई हैं। पार्षद पवन टंडन ने हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: बिजली गिरने से 25 भेड़-बकरियों की मौत, 4 घायल #GoatsDiedDueToLightning #SubahSamachar