Charkhi Dadri News: मुआवजा देने और दर्ज केस रद्द करने की मांग पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

बाढड़ा। बर्बाद फसलों का मुआवजा और किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केस रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने बाढड़ा में ट्रैक्टर मार्च निकाला। समापन पर एसडीएम विरेंद्र सिंह को कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ट्रैक्टर मार्च में विभिन्न गांव के लोगों ने भाग लिया। वहीं, प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।प्रस्तावित प्रदर्शन के चलते किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर बाढड़ा पहुंचे और बाजार का चक्कर लगाने के बाद वो उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां मांगों संबंधी ज्ञापन एसडीएम विरेंद्र सिंह को दिया गया। भाकियू जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो किसान फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे।जिला महासचिव महेंद्र जेवली ने कहा कि पिछले दिनों पड़े पाले से काफी किसानों की फसलें खराब हो गईं। नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को स्पेशल गिरदावरी कराकर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, कमल सिंह, प्रताप, संदीप सांगवान, बलजीत, बिजेंद्र, उमेद सिंह, अशोक, रविंद्र, अमित, जयसिंह, धर्मपाल, सुरेश, राजबीर, गुणपाल, जगबीर, महेंद्र, आनंद वालिया, अनिल और आशीष आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: मुआवजा देने और दर्ज केस रद्द करने की मांग पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च #Farmers'TractorYatraPassesThroughTheMainSquareOfTheTown.Dialogue #SubahSamachar