Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल

चरखी दादरी/झोझू कलां। नेशनल हाईवे-152 डी पर वीरवार शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार टोहाना निवासी महिला की मौत हो गई जबकि मृतका के पति और दो बच्चे घायल हो गए। झोझूकलां थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार दोपहर दादरी सिविल अस्पताल में कराया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार टोहाना निवासी समीर कुमार अपनी पत्नी दीपा (35) और दो बेटियों ईकांक्षी (8) और दीवांशी (ढाई साल) के साथ अपनी इको में सवार होकर राजस्थान जा रहा था। जब वे एनएन 152-डी पर चरखी दादरी के मौड़ी गांव के समीप पहुंचा तो एक ट्रक से बचने के प्रयास में समीर संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का बाई ओर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महिला दीपा की मौत हो गई। वहीं, हादसे के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे की सूचना मिलते ही झोझूकलां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दीपा के शव को कब्जे में ले लिया और शाम को ही पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। - अलवर में इंजीनियर है समीरहादसे में घायल समीर अलवर स्थित एक कंपनी में इंजीनियर है। वो छुट्टी पर अपने घर टोहाना आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद वापस लौट रहा था। उसी दौरान दादरी के समीप उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं, मृतका दीपा सेवानिवृत्त तहसीलदार की बेटी है।इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।-राहुल, जांच अधिकारी एवं हेड कांस्टेबल, झोझूकलां थाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल #WomanKilled #Husband #TwoChildrenInjuredInCarAccidentOnNationalHighway #SubahSamachar