Dehradun News: अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई पर गरमाई सियासत

मंदिर में पूजा करने पर अनुसूचित जाति के युवक की जलती लकड़ी से पिटाई की घटना पर सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को कांग्रेस, सपा और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने दून अस्पताल पहुंचकर पीड़ित आयुष का हाल जाना। इस दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आयुष का हाल जाना। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। इसी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार और जिलाध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि मंदिरों में पूजा करने का अधिकार सबको है। उत्तरकाशी की यह घटना निंदनीय है। बहुजनवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।घटना ने तूल पकड़ा तो रातोंरात बना आयुष्मान कार्डघायल आयुष को जब दून अस्पताल लाया गया तो परिजनों के पास अटल आयुष्मान कार्ड नहीं था। उन्हें जांच के लिए पांच हजार रुपये देने पड़े। जब इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई तो रातोंरात परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अब आयुष्मान कार्ड से ही इलाज चल रहा है। आयुष के भाई विनेश ने पांच हजार रुपये लौटाने की मांग की है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम आयुष का इलाज कर रही है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।परिजनों ने सुनाई आपबीतीघटना के बाद से आयुष और परिजन खौफ में हैं। परिजनों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि सालरा मंदिर में पूजा के दौरान दबंगों ने मौके पर ही आयुष को पकड़ लिया। जब उसने बताया कि वह बैजोल गांव का है और अनुसूचित जाति का है तो दबंगों ने फोन कर गांव वालों को बुला लिया। पांच लोगों ने पहले उसे बंधक बनाया और हाथ-पैर को जबरन जलाए। जलती लकड़ी से उसकी पिटाई की और पूरी रात बंधक बनाए रखा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Army forgot



Dehradun News: अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई पर गरमाई सियासत #ArmyForgot #SubahSamachar