Etah News: जलेसर में सैकड़ों लोगो ने की शनि की जात
जलेसर। शनिवार को हजारों की तादाद में श्रद्धालु बड़े मियां और छोटे मियां की दरगाह पर शनि जात करने पहुंचे। नगर में हजारों की संख्या में शुक्रवार से ही जायरीनों ने डेरा जमा लिया था। मोहल्ला छत्ता स्थित दरगाह परिसर में जात कराने वाले लोगो द्वारा जायरीनों को जमकर लूटा जा रहा है। प्रशासन द्वारा दरगाह पर आने वाली चढ़ावे की राशि को इकट्ठा करने के लिए दान-पात्र लगाए गए हैं, लेकिन इन अराजकत्वों द्वारा राशि का आपस में बंदर बांट कर लिया जाता है। शनिजात करनेे फिरोजाबाद,आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सासनी, भरतपुर, धौलपुर, भिंड, मुरैना, आदि जनपदों से शनिवार को लोग पहुंचे। दरगाह बड़े मियां शनि मंदिर पर जात की गई। शहर में सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का आवागमन जारी हो गया था। नगर के बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह पर शनिजात करने आने वाले श्रद्धालुओं को मोहल्ला छत्ता स्थित छोटे मियां दरगाह पर प्रशासन द्वारा गठित कमेटी के अलावा कई अन्य लोगों ने दरगाह पर कब्जा कर लिया। दरगाह के अंदर श्रद्धालुओं से अवैध तरीके से जबरन वसूली भी की जा रही है। लोग दानपेटी में चढावे की राशि डालने के बजाय अपनी जेबों में भरते देखे गए।बता दें कि डेढ़ वर्ष पूर्व जलेसर देहात ग्राम प्रधान शीलेन्द्र सिंह की शिकायत पर पूर्व दरगाह कमेटी पर चढ़ावे की राशि को बंदर बांट करने और घोटाले किये जाने का मामला कोतवाली में पंजीकृत हो चुका है। जिसकी जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों व टीम से कराई जा रही है। वहीं एसडीएम रामनयन सिंह ने बताया कि किसी तरह की कोई वसूली करता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दरगाह पर आने वाली राशि दानपेटी में ही डालने की प्रक्रिया है। जांच कराई जाएगी, साथ ही ऐसे लोगो को दरगाह से हटा दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:21 IST
Etah News: जलेसर में सैकड़ों लोगो ने की शनि की जात #HundredsOfPeoplePerformedSaturn'sCasteInJalesar #EtaNews #Cultural #SubahSamachar