Etah News: किशोर ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन

एटा। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव खेरिया निवासी हृदेश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार ने शुक्रवार की देरशाम घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पिता ने बताया कि तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने भर्ती करके उपचार शुरूकर दिया, काफी स्वास्थ्य लाभ मिल गया है। --------------विवाद के बाद किशोरी को पीटकर किया घायलएटा। थाना रिजोर क्षेत्र के गांव नगला चित्तर में रमेश खान की 17 वर्षीय बेटी शहरबानो को लकड़ियों के विवाद में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे पीटकर घायल कर दिया। किशोर के सिर में ईंट मारने से फट गया, जब कि शरीर में भी चोटें आईं हैँ। किशोरी ने बताया कि खेतों पर लकड़िया पड़ी थी जिनको वह लेने गई तभी गांव की ही अन्य महिलाएं आ गई और अपनी बताने लगी। इसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: किशोर ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन #TeenagerConsumedToxicSubstance #EtaNews #Crime #SubahSamachar