मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ कार्रवाई करे आस्ट्रेलिया सरकार : सत्येंद्र दास

अयोध्या। ऑस्ट्रेलिया में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। देश के विक्टोरिया राज्य में ही एक महीने के भीतर तीसरे हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। इस घटना को खालिस्तानी समर्थकों ने अंजाम दिया। मंदिर की दीवार पर ''खालिस्तान जिंदाबाद'' के नारे भी लिखे गए थे। इस घटना को लेकर रामनगरी के संतों ने आक्रोश व्यक्त किया है। रामजन्म भूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। वहां की सरकार को आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। विश्व के किसी भी कोने में हिंदू मंदिर को निशाना बनाना ठीक नहीं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मांग की कि वह इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बात करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ कार्रवाई करे आस्ट्रेलिया सरकार : सत्येंद्र दास #Ramjanmbhumi #Ayodhya #SatendraDas #SubahSamachar