Ayodhya News: मूक-बधिर बच्चों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

अयोध्या। मंदबुद्धि मूक-बधिर विद्यालय, तुलसीनगर के बच्चों द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली तुलसी उद्यान से होते हुए लता मंगेशकर चौक, हनुमान गुफा, तपस्वी जी की छावनी होकर वापस स्कूल पहुंची। एसबी सागर प्रजापति के संयोजन में रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला, स्कूल प्रबंधक डॉ. प्रदीप तिवारी, प्रधानाचार्य अंकित मिश्रा, राजेश चौबे, अनीता पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। तुलसी उद्यान में कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा रैली के पथ प्रदर्शक बने। लता मंगेशकर चौक पर सीआरपीएफ कमांडेंट छोटेलाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्ञान प्रकाश दूबे, सीआरपीएफ के रमन, नीरज, पंकज राय के संयोजन में रैली को हनुमान गुफा की तरफ रवाना किया गया। हनुमान गुफा पर महंत राम उजागर दास द्वारा बच्चों को मिष्ठान व शिक्षण सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर डॉ. ज्ञानप्रकाश ने कहा कि दिव्यांग बच्चों द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुकता रैली सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर विद्यालय के अभय द्विवेदी, शरद तिवारी, दिनेश राय, सुरेंद्र मिश्र, विनय पांडेय, सरिता शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: मूक-बधिर बच्चों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली #ChildrenTookOutRoadSafetyRally #SubahSamachar