Ayodhya News: जेवर व रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाली गिरफ्तार

अयोध्या। थाना रौनाही पुलिस ने शनिवार को ग्रामीण महिलाओं के साथ टप्पेबाजी कर उनके गहने उड़ाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। सीओ सदर डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि बीते 27 जनवरी को रौनाही थाना क्षेत्र के ललकी का पुरवा गांव में एक महिला ने ग्रामीण महिला को अपने झांसे में लेकर उसके जेवर व पैसे दोगुने करने का लालच देकर लाखों के गहने उड़ा लिए थे। मामले में पीड़िता की तहरीर पर केस भी दर्ज किया गया था। बताया कि पीड़िता के द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही थी। बताया कि शनिवार की सुबह एक सूचना के आधार पर रौनाही थाना प्रभारी व उनकी टीम ने सोहावल रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने टप्पेबाजी की घटना करना कबूल कर लिया। महिला पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का झाला व दो हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी की पहचान तेलही निवासिनी ग्राम ककोरगहना थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर के रूप में हुई। आरोपी महिला ने बताया कि वह गांव में घूमकर जेवर व रुपये दोगुना करने के बहाने महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनके साथ टप्पेबाजी करती थी। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ayodhya news



Ayodhya News: जेवर व रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाली गिरफ्तार #AyodhyaNews #SubahSamachar