Faridabad News: 16 साल पुराने हत्याकांड में उत्तराखंड के गैंगस्टर को रिमांड पर लेगी पुलिस
जोधपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। साल 2006 में फरीदाबाद में हुए एक हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर हितेंद्रपाल को राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने दो बहनों के दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब फरीदाबाद पुलिस आरोपी को हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाकर रिमांड पर लेगी। आरोपी हितेंद्र पाल ने जोधपुर पुलिस को बताया है कि साल 2006 में उसने फरीदाबाद में लूटपाट के बाद एक व्यापारी की हत्या की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जोधपुर पुलिस ने मामले की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दी है। आरोपी को जोधपुर पुलिस ने 21 नवंबर को मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया था। आरोपी मूल रूप से उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर स्थित गिरीताल काॅलोनी का रहने वाला है। आरोपी पर 18 नवंबर को जोधपुर थाने में 21 और 16 साल की युवती के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। 21 नवंबर को पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया।------------आरोपी के मोबाइल में मिला 500 से ज्यादा युवतियों का प्रोफाइलआरोपी को पकड़ने का बाद पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें करीब 500 लड़कियों का प्रोफाइल है। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली आदि दिल्ली एनसीआर के अलावा देशभर के कई राज्यों की लड़कियों के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी थी। आरोपी ओला पार्टी फ्रेंडशिप ऐप के जरिए युवतियों से दोस्ती करता है। उन्हें झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Faridabad News: 16 साल पुराने हत्याकांड में उत्तराखंड के गैंगस्टर को रिमांड पर लेगी पुलिस #PoliceWillTakeUttarakhandGangsterOnRemandIn16YearOldMurderCase #SubahSamachar