Faridabad News: दुकानदार का शव खेत में अधजली हालत में मिला

संवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। करौली-जुन्हैड़ा रोड स्थित खेतों में 50 साल के एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ है। थाना तिगांव पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि करौली से जुन्हैड़ा गांव की ओर जाने वाली रोड के किनारे खेत में एक व्यक्ति का शव अधजली हालत में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव करौली निवासी राहुल ने शव की पहचान अपने पिता रविंद्र के रूप मेें की। राहुल ने बताया कि उनके पिता रविंद्र आईएमटी में परचून की दुकान चलाते थे। हर रोज शाम को 7 बजे दुकान बंद करने के बाद घर आ जाते थे। रविवार की शाम जब वह घर नहीं आए तो उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी बंद मिला। जिस पर परिवारवालों का शक गहरा गया। बेटे का आरोप है कि उनके पिता की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से जलाया गया है। तिगांव थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में राहुल के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल की माेर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह होगा। एफएसएल व क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: दुकानदार का शव खेत में अधजली हालत में मिला #TheBodyOfTheShopkeeperWasFoundHalf-burntInTheField #SubahSamachar