Faridabad News: पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों दबाए, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। चार बार लोकसभा सांसद व एक बार यूपी से विधायक रहे अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि भड़ाना ने एक ही जमीन को बेचने के नाम पर दो भाइयों से चेक ले लिए। तय शर्तों के मुताबिक जमीन के कागजों को पूरा नहीं किया। शिकायतकर्ता के पास अवतार सिंह भड़ाना के वकील का नोटिस जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर सेंट्रल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओल्ड फरीदाबाद बस्सा पाड़ा निवासी जवाहर बंसल ने शिकायत में कहा कि उनके भाई कैलाश बंसल ने पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के साथ ढाई करोड़ रुपये में एक जमीन का सौदा किया था। रजिस्ट्री जवाहर बंसल के नाम पर होनी थी। जवाहर का दावा है कि उन्होंने इसकी एवज में उन्हें एक लाख रुपये नकद और बाकी की रकम के लिए चेक दिए थे। रजिस्ट्री के वक्त पता लगा कि जिस जमीन का सौदा हुआ है, उसका पट्टा अवतार भड़ाना के भाई और पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के नाम पर है। जवाहर बंसल ने पट्टे की जमीन लेने से मना कर दिया। इस पर अवतार भड़ाना ने कैलाश बंसल से कहा कि जल्द चुनाव आने वाले हैं, उन्हें रुपयों की जरूरत है। कैलाश बंसल पूर्व सांसद की बातों में आ गए और जमीन की रजिस्ट्री अपने व गौरव मक्कड़ नाम के व्यक्ति के नाम करा ली। आरोप है कि अवतार ने कैलाश बंसल से भी एक लाख रुपये नकद व 2.49 करोड़ के चेक लिए थे। सौदे में तय हुआ था कि अवतार अपने भाई करतार से पट्टा रद्द करा कर देगा। पट्टा रद्द होने के बाद ही वह चेक बैंक में डालेंगे। अवतार भड़ाना ने 50- 50 लाख के दो चेक बैंक में डाल दिए। इसके बाद भी पट्टा रद्द नहीं कराया। इधर जवाहर बंसल अपने चेक वापस मांगता रहा क्योंकि जमीन का सौदा कैलाश के नाम हो रहा था। आरोप है कि अवतार भड़ाना ने जवाहर बंसल के चेक भी बैंक में डाल दिए जो बांउस हो गए। इसके बाद भड़ाना ने जवाहर बंसल को कानूनी नोटिस भी भेज दिया। उन्होंने इस बारे में अवतार से बात करनी चाही लेकिन जवाब नहीं मिला। जवाहर बंसल ने अपने और भाई के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उन्होंने अदालत में याचिका लगाई। अदालत ने इस मामले में पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए।------------पूर्व सांसद ने खुद को बताया पीड़ित पूर्व सांसद अवतार भड़ाना का कहना है कि दोनों भाइयों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, इस बाबत उन्होंने अदालत में केस कर रखा है। उन्होंने पांच करोड़ रुपये में जमीन का सौदा किया था। कैलाश बंसल ने एक करोड़ रुपये के भुगतान पर ही जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। इसके बाद के चेक बाउंस हो गए। आरोप है कि कैलाश बंसल ने इसी जमीन को 15 करोड़ रुपये में एक कंपनी को आगे बेच दिया। इस बाबत उन्होंने करीब छह माह पहले पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी थी। कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा का रुख दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज #FraudCaseRegisteredAgainstFormerMPAvtarSinghBhadana #SubahSamachar