Faridabad News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, एक घायल

केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस संवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिरखा कॉलोनी निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा दीपक (24) निजी कंपनी में नौकरी करता है। 27 नवंबर को दीपक गांव झाड़सेतली से रात 9 बजे अपने जीजा रविंद्र कुमार के पास से साइकिल से घर आ रहा था। काफी देर तक दीपक घर नहीं पहुंचा। बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो किसी पुलिसकर्मी ने उठाया और बताया कि हादसा हो गया है। दीपक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके जीजा भी घायल हो गए। हादसा पलवल से आते समय बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक की टक्कर से हुआ घायल गांव मौजपुर निवासी अमित ने बताया कि 17 अक्तूबर की शाम को अटाली- मोठुका रोड पर एक व्यक्ति पैदल जा रहा था, तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, एक घायल #CyclistKilledInRoadAccident #OneInjured #SubahSamachar