Faridabad News: साइबर ठगों ने खाते से 3. 20 लाख रुपये निकाले

मामला दर्ज करके जांच की गई शुरू संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। भारत कॉलोनी निवासी एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने कई बार में 3.20 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता को इसकी जानकारी जब बैंक से पैसा निकालने गई, तक लगी। बैंक कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि उनका पैसा कई बार में एटीएम के माध्यम से निकाला गया है। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसकी सूचना साइबर थाना सेंट्रल को शिकायत दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता शिमला ने बताया कि पति मोहनलाल को घर के मरम्मत कराने के लिए पैसों की जरूरत थी। पति 14 सितंबर को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के खाते से पैसे निकालने के लिए गए। बैंक अधिकारी को पैसा निकासी फार्म भरकर दिया तो बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं, जबकि मोहनलाल के अनुसार उनके खाते में करीब 3.20 लाख रुपये हैं, उन्होंने उसकी अभी पैसे की निकासी बैंक से नहीं की है। ऐसे में पैसे कहां गए। उन्होंने इसकी सूचना बैंक अधिकारी को दी। खाते से एटीएम के माध्यम से कई बार में 3.20 लाख रुपये की निकासी हुई है। पीड़ित के अनुसार उनके पास जो एटीएम हैं, उसका उन्होंने अभी तक पिन-नंबर भी जनरेट नहीं किया है। वहीं, बैंक खाता से उनके मोबाइल नंबर की जगह दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर को फीड किया गया है। ऐसे में किसी ने उनके एटीएम का क्लोन तैयार किया है। इसके साथ ही उनके बैंक खाता से छेड़छाड़ कर पैसे की निकासी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: साइबर ठगों ने खाते से 3. 20 लाख रुपये निकाले #Cyber​​thugsWithdrewRs3.20LakhFromTheAccount #SubahSamachar