Firozabad News: शास्त्री एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट का करें सौंदर्यीकरण
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला। व्यापारी नेताओं ने शास्त्री मार्केट व चंद्रशेखर आजाद मार्केट के सौंदर्यीकरण संबंधी 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। स्टेशन रोड मार्ग का निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा इकाई के अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में काफी युवा व्यापारी शनिवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से भेंट की। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि संगठन के द्वारा शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मार्केट में बना शौचालय काफी जर्जर हालत में है। व्यापारियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत सुभाष तिराहे के लेकर रेलवे स्टेशन तक कराए जा रहे निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है। इसके कारण दुकानदारों एवं व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने की मांग की है। इस दौरान संरक्षक संजय बंसल टिल्लू, खुशाल लालवानी, अवनीश वर्मा,सचिन गुप्ता, रोहित जैन, निकेश जैन,यश ठाकुर, पुनीत जैन,गोविंद वार्ष्णेय, रोहित चौहान शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:21 IST
Firozabad News: शास्त्री एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट का करें सौंदर्यीकरण #NA #SubahSamachar