Firozabad News: रजबहा कटने से सौ बीघा से अधिक फसल जलमग्न
कठफोरी। सोमवार रात बाछेमई और नगला मानधात के पास रजबहा कटने से सौ बीघा से अधिक आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार सुबह हुई। उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों को इस बारे में खबर दी। लेकिन सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को बुलाकर रजबहा को ठीक कराया। कठफोरी क्षेत्र के गांव बाछेमई और नगला मानधाता से रजबहा होकर गुजर रहा है। सोमवार रात बाछेमई और नगला मानधाता के बीच रजबहा कट गया। इससे करीब सौ बीघा से अधिक आलू और गेंहू की फसल जलमग्न हो गई। इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के अफसरों को दी गई। फिर भी सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने जेसीबी से रजबहा ठीक कराया। खेतों में भरे पानी की निकासी ट्राली लगाकर कराई गई। ग्राम प्रधान अवनीश यादव का कहना है कि विभागीय लापरवाही से सौ बीघा के करीब आलू गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:29 IST
Firozabad News: रजबहा कटने से सौ बीघा से अधिक फसल जलमग्न #MoreThan100BighasOfCropsSubmergedDueToCuttingOfRajbaha #SubahSamachar