Firozabad News: सामूहिक विवाह समारोह में 184 कन्याओं की शादी

फिरोजाबाद/जसराना/मक्खनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 184 जोड़ों की शादी कराई गई। 177 जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कराने के साथ सात मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया। सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सांसद डा.चंद्रसेन जादौन तथा ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मीनरायन यादव ने आशीर्वाद प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर पंचायत मक्खनपुर के प्रांगण 12 जोड़ों का विवाह कराया गया। सांसद डा.चंद्रसेन जादौन,एसडीएम शिकोहाबाद शिवध्यान पांडेय के साथ ईओ अमर बहादुर सिंह नगर पंचायत मक्खनपुर ने आशीर्वाद प्रदान किया। महेश प्रजापति, उमाकांत गुप्ता, रमाकांत बजाज, दिनेश बघेल, मनीराम राजपूत ने जोड़ों को जीवन यापन के लिए सहायता राशि व उपहार भेंट किए। नारखी ब्लाक में 19, टूंडला ब्लाक के 12, फिरोजाबाद ब्लाक के 48 जोड़ों का विवाह मटसेना रोड स्थित बलवंत सिंह धर्मार्थ सेवा सदन में विवाह कराया गया। ब्लाक प्रमुख डाॅ. लक्ष्मीनरायन यादव, बीडीओ नारखी, टूंडला एवं फिरोजाबाद, एडीओ जितेंद्र यादव ने आशीर्वाद प्रदान किया। जसराना स्थित शगुन वाटिका प्रांगण में ब्लाक एका के 15, शिकोहाबाद के 24, हाथवंत के 18, जसराना के 23, नगर पंचायत एका के दस एवं जसराना के दो जोड़ो का विवाह हुआ।ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह चौहान ने आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह की रस्में मां कामाख्या धाम के सतीश चंद्र शास्त्री ने पूरी कराईं वहीं मौलाना मसीहत इलाही ने निकाह की रस्मों को पूरा कराया। इस दौरान बीडीओ रजत कुशवाहा, महेश चंद्र शाक्य एडीओ समाज कल्याण विनय कुमार थे। बदले मौसम ने किया चिंतितफिरोजाबाद। सामूहिक विवाह समारोह में बदले मौसम के मिजाज के कारण कन्याओं एवं वर के रिश्तेदारों की संख्या काफी कम रही। अधिकारी भी बदले मौसम को लेकर चिंतित दिखाई दिए। यही कारण रहा कि 202 जोड़ों के स्थान पर 184 जोड़ों के विवाह हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: सामूहिक विवाह समारोह में 184 कन्याओं की शादी #184GirlsMarriedInMassMarriageCeremony #SubahSamachar