Gonda News: आयुष्मान के इलाज में जिले को मिला 12वां स्थान
गोंडा। आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज दिए जाने में जिले को 12वां स्थान मिला। योजना के तहत जिले के 2,82,730 लाभार्थी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाना था। जिले में अभी तक 31,903 को विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया गया। बुधवार की देरशाम जारी सूची में बरेली, वाराणसी, अलीगढ़, गोरखपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बिजनौर, लखनऊ, बहराइच, पीलीभीत व शाहजहांपुर के बाद गोंडा का स्थान रहा। इससे पहले योजना का लाभ देने में जिला 35वें पायदान पर था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:47 IST
Gonda News: आयुष्मान के इलाज में जिले को मिला 12वां स्थान #NA #SubahSamachar