Gonda News: ईओ ने जिसे दिखाया मृत, पुलिस को जिंदा मिली
गोंडा। जमीन बैनामा घोटाले में निबन्धन विभाग के पांच अधिकारियों समेत छह लोगों के निलंबन के बाद पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में एक महिला काे तत्कालीन ईओ नगर पालिका ने प्रमाण पत्र जारी कर मृत बताया था। वह पुलिस को जिंदा मिली। पुलिस ने आरोपी महिला को कानपुर से गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी बैनामा मामले में कोतवाली नगर में बृजेश कुमार अवस्थी निवासी भदुवा तरहर व अन्य के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि बृजेश कुमार अवस्थी से मिलकर राजकुुमारी तिवारी पत्नी अशोक कुमार तिवारी निवासी सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ कानपुर नगर ने सुंदर पती पत्नी स्वर्गीय सतीश चन्द्र निवासी ग्राम पथवलिया कोतवाली नगर की भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने तफ्तीश के दौरान पाया कि बृजेश कुमार अवस्थी ने राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार का नगर पालिका परिषद गोंडा से 12 अक्तूबर 2018 को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विकास सेन के हस्ताक्षर से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जांच में राजकुमारी जीवित पाई गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी राजकुमारी को तुलसी होटल कानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले फर्जी बैनामा के मामले में आरोपी बृजेश कुमार अवस्थी, अनिल सिंह, राकेश त्रिपाठी व महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:37 IST
Gonda News: ईओ ने जिसे दिखाया मृत, पुलिस को जिंदा मिली #ArrestGondaWomen #SubahSamachar