Gonda News: हरियाणा व महाराष्ट्र के पहलवानों का रहा दबदबा
नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनीनगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले दिन सीनियर नेशनल ओपन रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा व महाराष्ट्र के पहलवानों का दबदबा रहा। हरियाणा व महाराष्ट्र के पहलवानों ने तीन- तीन गोल्ड और यूपी के धुरंधरों ने दो गोल्ड मेडल जीते। विजेता पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्र ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में फ्री-स्टाइल कुश्ती के 57 किलो भारवर्ग में महाराष्ट्र के सूरज ने गोल्ड, महाराष्ट्र के रमेश ने सिल्वर, महाराष्ट्र के ही सूरज शिवाजी व हरियाणा के नरेश ने कांस्य पदक जीता। 79 किलो भारवर्ग में चंडीगढ़ के मेहर सिंह ने गोल्ड, हरियाणा के प्रतीक ने सिल्वर तथा दिल्ली के सनी व यूपी के मोहित ने कांस्य पदक जीता। 86 किलो भारवर्ग में हरियाणा के नितेश ने गोल्ड, हरियाणा के अजय ने सिल्वर तथा यूपी के बादल व हरियाणा के साहिल ने कांस्य पदक जीता। 97 किलो भारवर्ग में दिल्ली के दीपक ने गोल्ड, हरियाणा के सुमित ने सिल्वर तथा चंडीगढ़ के समर ने कांस्य पदक जीता। 125 किलो भारवर्ग में यूपी के आर्यन ने गोल्ड, दिल्ली के सत्यप्रकाश ने सिल्वर तथा हरियाणा के सकेश व पंजाब के करनदीप ने कांस्य पदक जीता। 74 किलो भारवर्ग में हरियाणा के कंवरजीत ने गोल्ड, यूपी के रितिक ने सिल्वर, तथा हरियाणा के संदीप व दिल्ली के अंकित ने कांस्य पदक जीता। 61 किलो भारवर्ग में महाराष्ट्र के योगेश्वर ने गोल्ड, महाराष्ट्र के विजय पाटिल ने सिल्वर तथा यूपी के सचिन भट्ठी व हरियाणा के रामकेश ने कांस्य पदक जीता। 65 किलो भारवर्ग में हरियाणा के जय प्रकाश ने गोल्ड, हरियाणा के कपिल ने सिल्वर तथा दिल्ली के विवेक व यूपी के लवीश ने कांस्य पदक जीता। 70 किलो भारवर्ग में महाराष्ट्र के सौरभ कुमार पाटिल ने गोल्ड, कर्नाटक के महेश कुमार तथा हरियाणा के राहुल व हरियाणा के राकेश कुमार ने कांस्य पदक जीता। 92 किलो भारवर्ग में यूपी के अभिषेक ने गोल्ड, दिल्ली के मनीष ने सिल्वर तथा हिमाचल प्रदेश के अजय व हरियाणा के कुनाल ने कांस्य पदक जीता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:31 IST
Gonda News: हरियाणा व महाराष्ट्र के पहलवानों का रहा दबदबा #SportsGondaWrestler #SubahSamachar