Gonda News: 15 बार की शिकायत, नहीं हुआ समाधान
तरबगंज (गोंडा)। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधन दिवस का आयोजन तरबगंज तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस में कुल 55 शिकायतें आईं। जिसमें से राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में कई फरियादी ऐसे भी रहे जो इसके पहले भी दस से 15 बार शिकायतें दर्ज करा चुके थे, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका। घांचा बीकापुर निवासी कृष्ण कुमार ने डीएम से कहा कि जमीन विनिमय के संबंध में एसडीएम न्यायालय पर दायर मुकदमे की फाइल गुम हो गई है। लौव्वाटेपरा निवासी दिव्यांग सोनू प्रजापति ने राशन कार्ड से नाम कटने की शिकायत की। गेड़सर निवासी हनुमान ने विद्युत की समस्या बताई। वहीं प्रभावती पत्नी जसकरन ने बताया कि आवास की दूसरी किस्त नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, तहसीलदार डॉ. पुष्कर मिश्रा व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।समाधान दिवस में आए मामलेकरती रही शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई-समाधान दिवस में पहुंची मंजू तिवारी पत्नी बाबादीन निवासिनी नगदही ने बताया कि बैनामे की जमीन पर स्थगन आदेश के बावजूद उसमें लगी गन्ने की फसल को विपक्षी काट लेना चाहते हैं। इसकी शिकायत उसने 15 बार की है, लेकिन कोई कार्यवाही न होने से दबंग के हौसले बुलंद हैं।दस बार की शिकायत, नहीं मिला इंसाफ-क्षेत्र के सिंहपुर बेलसर निवासी अनिल कुमार ने दी गई शिकायत में बताया कि पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन व मकान पर दबंग कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। साथ ही आने जाने के रास्ते को भी जबरन बंद कर दिया गया है। जिसके संबंध में अबतक उसने 10 बार शिकायत दर्ज कराई है।पांच बार की शिकायत, नहीं खुला शौचालय का ताला-वजीरगंज क्षेत्र के नगवा निवासी परागदत्त मिश्रा ने ग्रामसभा में बने सामुदायिक शौचालय का संचालन न होने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि दो साल पहले बने शौचालय पर ताला लटक रहा है। जिसे खुलवाने के लिए पांच बार शिकायत दर्ज कराई है।पांच बार शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाईमुट्ठीगंज नवाबगंज निवासी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि निजी जमीन पर कर रहे निर्माण को दबंगों ने जबरन रुकवा दिया है। पांच बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।लेखपाल पर लगाया घूस लेने का आरोपबनगांव क्षेत्र के लेखपाल पर गांव के तीन लोगों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराते हुए घूस लेने के आरोप लगाया है। गांव के सोनू सिंह ने वरासत के मामले में, पांचू यादव ने कृषि के लिए मिली पट्टे की जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय करने व मीना ने पैमाइश कराने के मामले में घूस लेने का आरोप लेखपाल पर लगाया है।न्यायालय ने की कार्रवाई, नहीं हुई बेदखली-चौखड़िया नवाबगंज निवासी मन्नू पांडेय ने बताया कि खाद गड्ढे की जमीन पर दबंगों ने अवैध तरीके से मकान बना लिया है। तहसीलदार न्यायालय ने कार्यवाही भी की, लेकिन चार बार शिकायत होने के बावजूद अभी तक बेदखली की कार्यवाही नहीं की जा सकी है।चौपाल में सुनी डीएम ने समस्याएं-तहसील समाधान दिवस के संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने ग्रामसभा सिंगहाचंदा में पहुंचकर ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों से जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी भी ली। इसके बाद डीएम ने ग्रामसभा रामपुर टेंगरहा में पहुंचकर कंबल वितरण भी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:42 IST
Gonda News: 15 बार की शिकायत, नहीं हुआ समाधान #SamadhanDiwasGonda #SubahSamachar