Gonda News: शान से लहराया तिरंगा
गोंडा। शहर से लेकर गांव तक गुरुवार को गणतंत्र दिवस की धूम रही। सरकारी प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों, संगठनों सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया गया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले 160 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने परेड की सलामी ली। इसके पूर्व उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उपेंद्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण करके आसमान में गुब्बारे छोड़े। परेड में पुलिस की विभिन्न शाखाओं का क्रिया कलाप प्रदर्शित किया गया। अपराध शाखा के निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को उत्कृष्ट सेवा का सिल्वर मेडल, पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी हरिओम टंडन को सराहनीय शौर्य सेवा सम्मान चिन्ह के साथ कुल 160 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, एएसपी शिवराज सहित अन्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्त सहित अन्य मौजूद रहे।भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने ध्वजारोहण किया। डॉ. रंजन शर्मा, आशीष त्रिपाठी, राकेश तिवारी, अरुण शुक्ल, राजा बाबू गुप्ता उपस्थित रहे। स्कूलाें में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूममहादेवा कला के सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य सिद्धनाथ शुक्ल, सह प्रबंधक प्रशांत मिश्रा आदि रहे। कटरा बाजार कंपोजिट विद्यालय सम्मयदीनपुरवा में बीईओ अश्वनी कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में प्रबंधक अशोक गुप्ता, इंदु गुप्ता व प्रधानाचार्य सुप्रिया शर्मा व प्रशासक नरेंद्र मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। किडीज स्कूल प्रबंधक आसिमा ने झंडारोहण किया। गायत्रीपुरम स्थित एपीएस ग्लोब स्कूल के प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया। शैल उदय इंटर कॉलेज वजीरगंज में प्रबंधक डॉ. अतीव सिंह, गीता इंटरनेशनल जयनगरा में प्रबंधक रितेश अग्रवाल, एम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अभय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। सेंट जेवियर्स स्कूल में सचिव सुमित दत्ता व सुजैन दत्ता ने ध्वजारोहण किया।बेलसर ब्लॉक में बीडीओ प्रणय कृष्ण, सीएचसी में अधीक्षक सतपाल सोनकर, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ वंदना, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज मंगुरा बाजार में प्रधानाचार्य प्रतिभा तिवारी ने ध्वजारोहण किया। परसपुर ब्लॉक में विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर ब्रह्मकुमारी अनामिका बहन, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ उपेंद्र उपाध्याय महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. बीना सिंह व सीएचसी में अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। बीआरएस इंटर कॉलेज चौरी व भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज बेसहूपुर में प्रभातफेरी निकाली गई। किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज में प्रधानाचार्य राधामोहन पांडेय, सीएचसी में अधीक्षक एसएन सिंह ने झंडारोहण किया। खरगूपुर थाना पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, सीएचसी में अधीक्षक डॉ. श्वेता त्रिपाठी, श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज में प्रबंधक जगदीश प्रसाद मिश्रा, सत्य साईं इंटर कॉलेज में प्रबंधक रामदेव तिवारी ने ध्वजारोहण किया।मनकापुर तहसील में एसडीएम आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ सौरभ कुमार वर्मा, आईटीआई इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव, मनकापुर चीनी मिल सीजीएम नीरज बसंल, अधिवक्ता संघ भवन पर बार अध्यक्ष कंचन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।करनैलगंज नगर पालिका कार्यालय में ईओ प्रियंका मिश्रा, खंड विकास कार्यालय में बीडीओ श्रीकांत तिवारी तथा सीएचसी में अधीक्षक डॉ. मुदस्सिर, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक बावन सिंह व बीआरसी स्थित कंपोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय तथा दिनेश कुमार सिंह ध्वजारोहण किया। ब्लॉक छपिया, थाना, सीएचसी, पीएचसी, मां गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, मां गायत्री रामसुख पांडेय पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया। जनता इंटर कॉलेज बभनान में प्रबंधक शालिनी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जे. देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. चंद्रमौलि मणि त्रिपाठी, ज्ञानदीप इंटर कॉलेज सकदरपुर में प्रबंधक दिनेश यादव, बभनान चीनी मिल में मुख्य महाप्रबंधक अजय द्विवेदी, आचार्य नरेन्द्र देव पीजी कॉलेज में प्रबंधक विजय पांडेय, हकीकुल्ला चौधरी महाविद्यालय घारीघाट में प्रबंधक मोहम्मद कमाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:42 IST
Gonda News: शान से लहराया तिरंगा #RepublicDayGondaProgram #SubahSamachar