Gonda News: शिव तांडव व मेरा रंग दे बसंती चोला से बांधा समा

परसपुर (गोंडा)। छात्र-छात्राओं का लक्ष्य निश्चित होना चाहिए। डायरी लिखो अपना प्रोग्राम बनाओ और अपनी मंजिल खुद तय करो। साधक बनो, साधन अपने आप उपलब्ध हो जाएगा। यह बातें शुक्रवार को महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वासंतिक वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद व विशिष्ट अतिथि विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्रा नंदिनी, काजल पांडेय, नंदिनी सिंह, अंशिका पांडेय व माया सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। आकांक्षा सिंह, अंशिका सिंह, सोहिनी, विनी सोनी व जयंती पाठक ने स्वागत गीत, दिव्या शुक्ला, महिमा ठाकुर ने शिव तांडव प्रस्तुत किया। माया सोनी व कोमल सोनी ने एकल नृत्य नटखट कान्हा । रीतू दास व हर्षिता सिंह की ग्रुप ने समूह नृत्य मेरा रंग दे बसंती चोला। अंशिका सिंह ने एकल नृत्य फगुनवा में रस बरसे । सिमरन, तारा, डालिमा, कोमल, आस्था, शिवानी व कोमल सोनी ने समूह नृत्य डांडिया प्रस्तुत किया। अंशिका सिंह व काजल पांडेय ने एकल नृत्य ऋतु आ गई रे प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, वासुदेव सिंह, सूरज सिंह, बीएल सिंह, डॉ. बीना सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. एसपी सिंह, अरुण कुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, इंद्रप्रताप सिंह, जनमेजय सिंह उपस्थित रहे।करमवा बैरी हो गए हमार परसपुर (गोंडा)। गत दिनों महिला पहलवानों द्वारा सांसद पर लगाए गए आरोपों पर वे चुप्पी साधे रहे। शुक्रवार को उन्होंने अपने मन के दर्द को शेरो शायरी के माध्यम से बयां किया। उन्होंने मंच पर माइक संभालते ही कहा, करमवा बैरी हो गए हमार, चिठिया हो तो हर कोई बांचे भाग्य न बांचे कोय, करमवा बैरी हो गए हमार। फिर उन्होंने कहा हमने सिखाया जिनको चलना संभल-संभल के, चलते हैं आज वो भी तेवर बदल-बदल के । उन्होंने शेर पढ़ा- लिखा खून से हमने गोंडा का इतिहास, अंतिम विजय हमारी होगी मुझको है विश्वास। छात्रा साजिया बानो ने स्केच से उनका चित्र बनाकर भेंट किया। सांसद ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: शिव तांडव व मेरा रंग दे बसंती चोला से बांधा समा #VasantPanchmiGonda #SubahSamachar