Gonda News: ट्रक से बरामद हुए आठ गोवंश, तीन गिरफ्तार
तरबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के रानीपुर पहाड़ी गांव के पास से पुलिस ने गोवंशों को लादकर ले जाते समय एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमे आठ गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक ट्रक में लदे आठ गोवंशों को ले जाते समय तीन लोगों को रानीपुर पहाड़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोवंशों को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। ट्रक को सीज कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने नाम कासिम निवासी दढीहाल थाना टाडा, रामपुर व गोंडा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी लोढि़याघाटा एवं गजाधर सिंह निवासी कोयली जंगल के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
Gonda News: ट्रक से बरामद हुए आठ गोवंश, तीन गिरफ्तार #Crime #TruckAnimal #SubahSamachar