Noida News: स्विफ्ट कार में लगा था ब्रेजा का नंबर, पुलिस का गहराया शक
स्विफ्ट कार में लगा था ब्रेजा का नंबर, पुलिस का गहराया शक - परिचित और कार पर अटकी ग्रेनो वेस्ट के विला से 1.40 करोड़ की चोरी की जांच - घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई संदिग्ध कार में लगा था फर्जी नंबर प्लेटमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली रेजर वैली सोसाइटी के बंद विला से 1.40 करोड़ की चोरी के खुलासे में जुटी पुलिस की जांच संदिग्ध कार व परिचितों पर आकर रुक गई है। पुलिस को एक फुटेज आदि की जांच से ऐसी स्विफ्ट कार की जानकारी मिली है, जिस पर ब्रेजा के नंबर की प्लेट लगी थी। वहीं, चार दिन पहले ही मकान बेचकर रुपये विला में रखने के बाद वारदात से ऐसे किसी परिचित पर भी शक है। विला के भीतर बैग में रुपये रखे होने की जानकारी थी। चोरों ने बैग की तलाश में पूरा मकान खंगाल कर रख दिया और केवल बैग और तिजौरी लेकर फरार हुए। पुलिस वारदात के जल्द खुलासे का दावा कर रही है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी निवासी एक मीडिया कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर शशि भूषण राय के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े उस समय चोरी हुई थी। जब वह दिल्ली ड्यूटी पर थे और उनके परिवार मऊ स्थित पैतृक गांव में था। घर के केवल दो रिश्तेदार भूपेंद्र और विवेक राय मौजूद थे। लेकिन वह दोनों भी शुक्रवार दोपहर ताला लगाकर कहीं चले गए थे। विवेक लगभग पांच साल से यहां रह रहे थे और भूपेंद्र दो माह पहले नौकरी की तलाश में यहां आए थे। वॉशिंग मशीन रिपेयर कर लौटे इलेक्ट्रिशियन को सबसे पहले चोरी की वारदात का पता चला और उन्होंने कॉल कर विवेक को जानकारी दी। इसके बाद विवेक ने वीडियो कॉल कर शशि भूषण को घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने सोसाइटी के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तक जाकर पुलिस को संदिग्ध कार की जानकारी हुई। अलग-अलग फुटेज देखकर पुलिस कार में बैठे आरोपियों को पहचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दो से तीन दिन के भीतर खुलासे का आश्वासन दिया। 20 दिन से इस्तेमाल नहीं की ब्रेजा कारपुलिस की जांच में जो नंबर कार पर लिखा था। उसके मालिक से पूछताछ की तो मालिक ने बताया कि उसने अपनी कार 20 दिन से इस्तेमाल नहीं की। उनकी कार का नंबर बदमाशों तक कैसे पहुंचा और उन्होंने क्यों इस्तेमाल किया। इसकी उन्होंने जानकारी से इंकार किया है। सोसाइटी में आईपीएस अफसर से लेकर हाईप्रोफाइल लोगों का है आवासशशि भूषण राय के भाई धीरज राय ने बताया कि सोसाइटी में जिले में तैनात व अन्य जिलों में तैनात कई आईपीएस व अन्य अधिकारियों का आवास है। इसके बावजूद यहां दिनदहाड़े चोरी होना सुरक्षा में बड़ी चूक हैं। सोसाइटी के अन्य निवासी भी इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। एक माह के मेंटेंनेंस चार्ज में कैसे मिलेगी सुविधावहीं, जानकारी मिली है कि सोसाइटी का मेंटेंनेंस चार्ज केवल एक हजार रुपये प्रतिमाह है। जबकि सामान्य सोसाइटियों में भी मेंटेंनेंस चार्ज तीन से चार हजार रुपये होता है। ऐसे में लोग सवाल ये भी उठा रहे हैं एक हजार रुपये में कैसे सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाएं दुरुस्त मिल सकती हैं। पुलिस टीमें घटना के खुलासे के प्रयास में जुटीं हैं। कई सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए हैं। संदिग्ध कार की भी जांच की जा रही है। रेकी या घटना में परिचित का हाथ होने की भी संभावना है। आरोपियों की पहचान के बाद जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। - रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल जोन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: स्विफ्ट कार में लगा था ब्रेजा का नंबर, पुलिस का गहराया शक #1.4CrTheft #PoliceAction #SubahSamachar