Noida News: मंदिर निर्माण पर विवाद, बिल्डर और निवासी आमने-सामने

फोटो:----------------मंदिर निर्माण पर विवाद, बिल्डर और निवासी आमने-सामने- ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी का मामला, दिन भर रहा तनाव- बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने सोसाइटी के 15 लोगों को हिरासत में लिया- निवासियों का आरोप, बिल्डर के इशारे में एकतरफा कार्रवाई कर रही है पुलिसमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी में शनिवार सुबह मंदिर का निर्माण कराने को लेकर विवाद हो गया। सोसाइटी निवासियों ने मंदिर निर्माण की नींव रखकर मूर्ति स्थापित कर दी। बिल्डर ने इसका विरोध किया साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर तक निवासियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन निवासी मंदिर बनाने पर अड़े रहे। पुलिस सोसइटी निवासी 15 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। वहां देर रात तक दोनों पक्षों के बीच विवाद का समाधान निकालने पर बातचीत जारी रही। निवासियों ने बताया कि शनिवार की सुबह सोसाइटी में टावर एफ-1 के पास मंदिर का निर्माण शुरू होना था। इससे पहले ही बिसरख कोतवाली की पुलिस वहां पहुंच गई और मूर्ति स्थापित नहीं होने दी। निवासियों ने बिल्डर को मौके पर बुलाने की मांग की। बिल्डर ने 2 बजे तक आने का समय दिया। तब तक निवासी और पुलिस वहीं पर बैठे रहे। निवासियों ने पूजा पाठ शुरू कर दी। दो बजे के बाद भी बिल्डर मौके पर नहीं पहुंचा। उसके बाद पुलिस ने निवासियों को छूट दे दी। निवासियों ने ईंटों की चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित कर दी। करीब साढ़े तीन बजे अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मंदिर समिति के अध्यक्ष अविनाश चंद और एओए के अध्यक्ष विकास कुमार को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। इस बीच पुलिस और निवासियों के बीच काफी बहस हुई। कुछ निवासी भी कोतवाली पहुंच गए। मामला बढ़ने पर पुलिस ने 13 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया। देर रात तक बिल्डर और निवासियों से बातचीत चलती रही, लेकिन बिल्डर निर्माण व मूर्ति हटाने पर अड़ा रहा। जबकि निवासी दूसरी जगह देने और तब तक मंदिर को वहीं रहने देने की मांग की। इस पर सहमति नहीं बन सकी। देर रात तक बातचीत का दौर चलता रहा, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। निवासी जेल भेजने की मांग पर अड़े है। पहले दी सूचना पर बिल्डर ने नहीं दिया था जवाबसोसाइटी निवासियों ने बताया कि बिल्डर सोसाइटी के रखरखाव की जिम्मेदारी अपामर्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को दे चुका है। मंदिर समिति पंजीकृत है। समिति ने एओए से मंदिर के निर्माण की अनुमति ली थी। इसकी सूचना बिल्डर को कई बार दी गई, लेकिन बिल्डर ने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही आपत्ति भी नहीं जताई। शुक्रवार को भी सोसाइटी के सभी ग्रुप पर मंदिर की नींव रखने और मूर्ति स्थापित करने की सूचना लोगों को दी गई थी तब भी बिल्डर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंदिर निर्माण पर विवाद, आमने-सामने बिल्डर व निवासीतनावपूर्ण माहौल के बीच निवासी दिन भर मूर्ति के पास जमे रहे। निवासियों को डर था कि उनके हटने के बाद मूर्ति व निर्माण को हटा दिया जाएगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद काफी निवासी कोतवाली पहुंच गए थे। निवासियों ने बताया कि तभी वहां पर जेसीबी और अन्य मशीन पहुंच गई थी, लेकिन सोसाइटी के बाकी निवासियों ने निर्माण को हटाने नहीं दिया। बाद में निवासियों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। रात तक भजन कीर्तन जारी रहा। बिल्डर के भाई के प्रति निवासियों में रोषनिवासियों का आरोप है कि बिल्डर का भाई जनप्रतिनिधि है। उनके दबाव में पुलिस काम कर रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया। आरोप लगाया कि जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहे है, लेकिन पुलिस उनको रोकने नहीं पहुंचती। यहां निवासी मंदिर बना रहे है तो पुलिस दिन भर वहां मौजूद रहे और निवासियों को ही हिरासत में ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मंदिर निर्माण पर विवाद, बिल्डर और निवासी आमने-सामने #DisputeOverTempleConstruction # #SubahSamachar