Noida News: इलाज के लिए जा रहे पूर्व विधायक की एंबुलेंस से कार टकराई

इलाज के लिए जा रहे पूर्व विधायक की एंबुलेंस से कार टकराईनोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह मरीज को लेकर जा रही मेदांता अस्पताल की एंबुलेंस से कार टकरा गई। एंबुलेंस में बीमार पूर्व विधायक सवार थे। जिस कार ने टक्कर मारी वो भी विधायक की थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पूर्व विधायक के बेटे ने दूसरी एंबुलेंस बुलाकर अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया। नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार सुबह कानपुर देहात के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर (90) को उनके बेटे नीरज सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जा रहे थे। पूर्व विधायक एंबुलेंस में थे और एंबुलेंस के पीछे उनकी कार थी। एक्सप्रेसवे पर एडवंट बिल्डिंग के पास एंबुलेंस में पीछे से आ रही उनकी ही कार अचानक से टकरा गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। घटना के बाद दूसरी एंबुलेंस बुला करके पूर्व विधायक को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों को रास्ते से हटाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 01:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Greater noida



Noida News: इलाज के लिए जा रहे पूर्व विधायक की एंबुलेंस से कार टकराई #GreaterNoida #SubahSamachar