Noida News: नोएडा-ग्रेनो मेट्रो में रिकॉर्ड 56 हजार यात्रियों ने किया सफर

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो में रिकॉर्ड 56 हजार यात्रियों ने किया सफरनोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को इस लाइन पर 56,168 यात्रियों ने सफर किया। ये अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि ऑटो एक्सपो की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले 17 अक्तूबर को 52,696 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं, नोएडा मेट्रो रेल निगम ने सेक्टर-51 और नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर टिकट वेडिंग मशीन लगाई है। मशीन से नकद टोकन लिया जा सकता है। अभी ट्रायल चल रहा है। अगर ट्रायल सफल रहा तो अन्य स्टेशनों पर भी सुविधा शुरू की जाएगी। लगातार बढ़ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन और सामान की जांच के लिए मशीन लगाई गई है। निगम की तरफ से आजादी अमृत महोत्सव और एक्वा लाइन मेट्रो के चार साल पूरे होने पर स्मार्ट कार्ड बनवाने पर 10 दिन छूट मिलेगी। स्टैंट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर शिविर लगाया गया है। गणंतत्र दिसव से चार फरवरी तक स्मार्ट कार्ड मुफ्त में बनवाया जा सकेगा। आम दिनों में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये शुल्क लगता है। इसके बाद रिचार्ज अलग से कराना होता है। कार्ड से सफर करने वालों को डिस्काउंट मिलता है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नोएडा-ग्रेनो मेट्रो में रिकॉर्ड 56 हजार यात्रियों ने किया सफर #Record56ThousandPassengersTraveledInNoida-GranoMetro #SubahSamachar