Noida News: गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर किशोर ने दी जान
गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर किशोर ने दी जान - सेक्टर-36 में रहता था किशोर, घर वालों से संपर्क कर रही पुलिस माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार शाम को मेट्रो के सामने 16 वर्षीय किशोर ने कूदकर जान दे दी। मेट्रो ट्रेन के सामने कूदने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए ब्लू लाइन सेवा प्रभावित भी हुआ। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मूल रूप से इटावा का रहने वाला 16 वर्षीय लक्ष्य सेक्टर-36 में अपने दोस्त के साथ रहता था। वह मंगलवार शाम को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर आया था। करीब पांच बजे वह स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूद गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि छात्र अपने दोस्त के साथ नोएडा के सेक्टर-36 में रहता था। प्राथमिक जानकारी मेंं पता चला है कि वह दसवीं का छात्र था। उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:45 IST
Noida News: गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर किशोर ने दी जान #TeenCommitsSuicideByJumpingInFrontOfMetroAtGolfCourseStation #SubahSamachar