Noida News: 50 रुपये में चार्ज होगी बैट्री, 55 किमी की दूरी तय करेगी स्कूटी

50 रुपये में चार्ज होगी बैट्री, 55 किमी की दूरी तय करेगी स्कूटी-सन मोबिलिटी ने पेश किया बैट्री का नया वर्जन, 2.1 किलोवाट है क्षमता-छोटे चार्जिंग स्टेशन से होगी उपलब्धता आसान, 60 मिनट में होगी फुल चार्जमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो-2023 में सन मोबिलिटी कंपनी ने इलेक्ट्रिक बैट्री का नया वर्जन लांच किया है, जो 50 रुपये में 100 प्रतिशत चार्ज होगी। फुल चार्ज होने पर इस बैट्री से स्कूटी 50 से 55 किमी की दूरी तय सकेगी। कंपनी ने छोटे स्टेशन तैयार कर उसकी चॉर्जिंग को भी आसान बनाया है। वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन पर डिचार्ज बैट्री देने के बदले फुल चार्ज बैट्री मिलेगी। कंपनी ने पेट्रोल भरवाने से भी कम समय में बैट्री बदलने की सुविधा देने का दावा किया है। सन मोबिलिटी के अधिकारियों ने बताया कि काफी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं, लेकिन उनमें बैट्री नहीं दे रही हैं। ऐसे वाहनों के लिए कंपनी ने नई बैट्री लांच की है। पहले 1.9 किलोवाट क्षमता की बैट्री थी, लेकिन अब 2.1 किलोवाट क्षमता की बैट्री तैयार की गई है जो बेहतर साबित होगी। एक बैट्री की कीमत करीब 50 हजार रुपये है, लेकिन कंपनी वाहन में निशुल्क लगाएगी। बैट्री को जीपीएस से जोड़ा गया है। जिससे उस पर नजर रखी जाएगी। कंपनी ने छोटे चार्जिंग स्टेशन भी पेश किए हैं। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। परचून, मोबाइल आदि दुकान समेत कोई भी व्यक्ति उनको लगवा सकता है। उससे रोजगार भी मिलेगा। स्टेशन पर डिचार्ज बैट्री को रख देकर फुल चार्ज बैट्री ली जा सकेगी। अगर बैट्री 100 प्रतिशत डिस्चार्ज है तो फिर 50 रुपये में चार्ज बैट्री मिलेगी। इसमें काफी कम समय लगेगा। कंपनी ने पेट्रोल भरवाने से भी कम समय में बैट्री बदलने का दावा किया है। स्कूटी, ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर आदि वाहन चालकों को इससे काफी फायदा होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 50 रुपये में चार्ज होगी बैट्री, 55 किमी की दूरी तय करेगी स्कूटी #AutoExpoGreaterNoida #SubahSamachar