Noida News: घर और दफ्तर तक पहुंचेगा मोबाइल पेट्रोल पंप

घर और दफ्तर तक पहुंचेगा मोबाइल पेट्रोल पंप-ऑटो एक्सपो में रिपॉस एनर्जी ने पेश किए मॉडलमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। अब पेट्रोल या डीजल लाने में समय बर्बाद नहीं होगा। साथ ही, ईंधन की भी बचत होगी। यह सब मोबाइल पेट्रोल पंप से संभव होगा, जो घर और दफ्तर तक हर तरह का ईंधन पहुंचाएगा। इसका लाभ फिलहाल ट्रांसपोर्ट और अन्य उद्योगों को मिल रहा है। भविष्य में आम जनता को भी यह सुविधा मिलेगी। मोबाइल पेट्रोल पंप पर्यावरण को बचाने में भी मददगार होगा। ऑटो एक्सपो में रिपॉस एनर्जी ने मोबाइल पेट्रोल पंप पेश किए हैं। कंपनी की संस्थापक व सीईओ अदिति भोसले वालुंज और चेतन वालुंज ने बताया कि अभी लोग किसी भी तरह का ईंधन लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते हैं। इस दौरान उनका काफी समय बर्बाद होता है। ईंधन की भी अतिरिक्त खपत होती है। साथ ही, कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को नुकसान होता है। इन सभी का समाधान मोबाइल पेट्रोल पंप है। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ईंधन भरवा सकेंगे। एप पर संदेश आने पर मोबाइल पेट्रोल पंप पहुंचेगा। अभी यह सुविधा बिजनेस टू बिजनेस है। भविष्य में आम जनता को भी यह सुविधा दी जाएगी। मोबाइल पेट्रोल पंप को नवीनतम तकनीकी से तैयार किया गया है। पेट्रोल की मात्रा और गुणवत्ता 100 प्रतिशत सही होने का दावा किया है। कंपनी डीजल, पेट्रोल समेत सभी तरह का ईंधन उपलब्ध कराएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: घर और दफ्तर तक पहुंचेगा मोबाइल पेट्रोल पंप #AutoExpoGreaterNoida #SubahSamachar