Noida News: तकनीक से लैस है नई कार, सुरक्षा का भी है ख्याल
तकनीक से लैस नई कारों में सुरक्षा का भी पूरा ख्याल -बेहतर सफर के साथ आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे खरीदार माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो-2023 में पेश की गईं कारों को कंपनियों ने नई तकीनीक से लैस किया है। अलग-अलग कंपनी की कारों में ऑटोनोमस लेवल-2, जियो फैसिंग, स्पीक सिस्टम रोबो, इंफोटेंमेंट सिस्टम, एडास, इंटेलिजैंस सिस्टम जैसी तकनीक दी हैं। इन कारों में कंपनियों ने सुरक्षा के मानकोें को बढ़ाने का प्रयास किया है। कार ट्रैकिंग से लेकर स्पीड कंट्रोल, थेफ्ट अलर्ट की भी सुविधा इनमें शामिल की गईं हैं। कार को केवल मोबाइल ही नहीं स्मार्ट वॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। स्पीड ही नहीं ड्राइवर भी होगा कंट्रोल टाटा ने टियागो ईवी लांच की है। कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्जिंग में लंबे रूट पर 315 किलोमीटर और नॉर्मल रूट या शहर में 257 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलग-अलग मॉडल की कीमत 8.75 लाख से लेकर 11.75 लाख रुपये है। इसमें कनेक्ट और इंफोटेंमेंट सिस्टम है। इसे स्मार्टवाच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। हाइवे पर स्पीड कंट्रोल कर हादसे रोके जा सकते हैं। अगर आप 90 की स्पीड रखते हैं तो इससे अधिक स्पीड से कार नहीं चलेरी। अगर आपको अपने ड्राइवर को दस किलोमीटर तक जाने के लिए कार देनी है तो इस दूरी को तय करने के बाद कार स्वत: बंद हो जाएगी। ड्राइवर की मदद करता है इनोवा हाईब्रिड का एडासटोयोटा ने न्यू इनोवा हाइब्रिड लांच की हैै। इस कार के अलग-अलग मॉडल की कीमत 29-35 लाख रुपये के बीच है। इसमें एडास (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) है, जो न केवल कार को सुरक्षित रखता है बल्कि ड्राइवर की भी मदद करता है। ये रडार तकनीक से काम करता है। आसपास चल रहे वाहनों से लेकर सामने से होने वाली टक्कर की जानकारी ड्राइवर को मिल जाती है। इसमें मौजूद अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल एक इंटेलिजेंस सिस्टम है। दूसरी कार के टकराने से पहले या ड्राइवर का ध्यान हटने पर स्वत: ब्रेक लग जाते हैं। इसके अलावा लेन डिपार्चर वार्निंग चालक को नींद की झपकी लगने पर अलर्ट करती है। कार के एक लेन को छोड़कर दूसरी में जाने पर भी अलर्ट करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 01:51 IST
Noida News: तकनीक से लैस है नई कार, सुरक्षा का भी है ख्याल #AutoExpoGreaterNoida #SubahSamachar