Hisar News: पंचायत मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली, नारेबाजी के बाद जलाया
अग्रोहा। ई टेंडरिंग के विरोध में अग्रोहा ब्लॉक के सभी गांव के सरपंचों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय अग्रोहा के गेट पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के पुतले की शव यात्रा निकाली और नारेबाजी के बाद पुतला को जलाया। ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र उर्फ काला क्नोह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने कहा कि पंचायती चुनाव लेट होने से गांवों में 2 वर्षों से सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। अब आंदोलन के चलते काम नहीं हो रहा है। सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है। इस दौरान सुरजीत सिंह संदोल, आत्माराम अग्रोहा, अजमेर ठस्का, पालाराम फ्रांसी, राजीव कुलेरी, रामसिंह सारंगपुर, सुशील साबरवास, रोहतास मीरपुर, शमसेर जगान सहित ब्लॉक के सभी सरपंच उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:48 IST
Hisar News: पंचायत मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली, नारेबाजी के बाद जलाया #NA #SubahSamachar