Hisar News: उतराखंड पुलिस से मारपीट कर धोखाधड़ी के आराेपी को छुड़वाया
हांसी। धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपी को कुछ लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की हिरासत से छुड़वा लिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। उत्तराखंड पुलिस की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने रवि सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।कोतवाली रूद्रप्रयाग के उप निरीक्षक केशवनंद पुरोहित ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ रवि की गिरफ्तारी के लिए आए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि कार से अपने घर से निकलकर रोहतक रोड की तरफ जा रहा है। पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे अनाज मंडी पुलिस चौकी में लेकर जा रहे थे, इसी दौरान गांव गढ़ी के पास दो कारों ने ओवरटेक किया। इसके बाद तीन महिलाओं समेत अन्य लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। रवि को छुड़वाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की और रवि को पुलिस कस्टडी से भगा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:29 IST
Hisar News: उतराखंड पुलिस से मारपीट कर धोखाधड़ी के आराेपी को छुड़वाया #NA #SubahSamachar