Hisar News: गृहमंत्री के जिन चार आदेशों पर बजी थीं तालियां, 10 दिन बाद भी अधिकारियों के हाथ खाली

हिसार। मंत्री अनिल विज ने 13 जनवरी को पहली बार जनपरिवाद समिति की बैठक में दो अधिकारियों को निलंबित करने, मारवल सोसायटी के कॉलोनाइजर को थाने लाने समेत चार आदेश दिए तो तालियां बजनी शुरू हो गई थीं, लेकिन दस दिन बाद भी शिकायतकर्ताओं का कष्ट दूर नहीं हो सका है। निलंबित किए गए सहकारी समिति के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और हांसी के नायब तहसीलदार आज भी अपनी कुर्सियों पर जमे हुए हैं। पुलिस अफसरों को फटकार लगी पर कार्रवाई नहीं हुई जनपरिवाद समिति की बैठक में पहला मामला गांव किरोड़ी की भतेरी देवी की गेहूं की फसल जलाने का रखा गया था। जिस पर मंत्री विज ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा था 5 साल हो गए आप जांच नहीं कर पाए। शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार करो। इस आदेश पर तालियां बजी थी, लेकिन आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरी शिकायत दि हिसार स्कॉलर हाउस सोसायटी की ओर से समिति के प्रधान के खिलाफ दी गई थी। पांच साल से चल रहे इस मामले में मंत्री अनिल विज ने कहा सहकारी समिति के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुमित खटकड़ को निलंबित करने के आदेश जारी किए थे।मंत्री के इस आदेश पर दोबारा से तालियां बजी। गृहमंत्री के यह आदेश अब तक लागू नहीं हो सके। एआर को निलंबित किए जाने के आदेश आज तक नहीं आए।मारवल सोसायटी का कॉलोनाइजर भी आज तक नहीं लाया जा सका थानेपांचवीं शिकायत मारवल सोसायटी की आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने सोसायटी के एमडी के खिलाफ दी थी। जिसमें पेयजल, सीवरेज, बिजली की सुविधा न दिए जाने की शिकायत थी। गृहमंत्री विज ने कहा था कि आज 13 तारीख को अनिल विज आदेश दे रहा है शाम तक मारवल सोसायटी के कॉलोनाइजर को थाने में लाओ। तीसरी बार इस आदेश पर लोगों ने तालियां बजाते हुए अपना समर्थन दिया था। दस दिन बाद भी पुलिस कॉलोनाइजर का सुराग तक नहीं लगा सकी है। नायब तहसीलदार के खिलाफ आदेश तक नहीं पहुंचे शिकायत नंबर 11 में हांसी की लाल सड़क के निवासी अशोक ने दि आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति पर 30 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दी थी। इस मामले में सहकारी समिति, पुलिस व नायब तहसीलदार के खिलाफ करीब दस मिनट तक बहस सुनने के बाद गृहमंत्री ने सोसायटी की गिरवी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने पर हांसी के नायब तहसीलदार जयबीर सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए। इस आदेश पर चौथी बार ताली बजी। हांसी के नायब तहसीलदार को अब तक निलंबित करने के आदेश नहीं आए। कमेटी की जांच अभी तक शुरू नहीं गृहमंत्री अनिल विज ने स्याहड़वा के देवेंद्र सिंह की ओर से फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में व चमारखेड़ा में अवैध कब्जे हटवाने के मामले में दो कमेटी गठित की थी। इन दोनों कमेटी का अध्यक्ष एडीसी नीरज कुमार को बनाया गया है। इन कमेटी ने अभी तक अपनी जांच शुरू नहीं की है।दो कमेटियां बनाई गई हैं। आज ही डीसी साहब की ओर से मुझे लेटर मिला है। 26 जनवरी का समारोह संपन्न होने के बाद इन दोनों मामलों की जांच करेंगे। जांच के बाद अपनी रिपोर्ट मंत्रीजी को सौंपेंगे। - नीरज कुमार, एडीसी, हिसार सिर्फ पानी के सैंपल लिए गएमंत्री अनिल विज ने मारवल सोसायटी के पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की मंगाली सीएचसी टीम ने सैंपल लेने के बाद उसकी रिपोर्ट दी है, जिसमें पानी को पीने योग्य बताया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: गृहमंत्री के जिन चार आदेशों पर बजी थीं तालियां, 10 दिन बाद भी अधिकारियों के हाथ खाली #TheFourOrdersOfTheHomeMinisterWereClapped #EvenAfter10DaysTheHandsOfTheOfficersWereEmpty #SubahSamachar