Hisar News: प्रॉपर्टी टैक्स की समस्या का समाधान करवाने पहुंचे लोग निगम कर्मी बोले-सीएससी से ऑनलाइन आवेदन करवाओ
हिसार। नगर निगम की तरफ से आयोजित प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी मेगा शिविर में शुक्रवार को शहरवासी टैक्स संबंधित समस्याओं का समाधान करवाने पहुंचे। इस दौरान निगम कर्मचारी ने कहा कि पहले आपत्ति दर्ज करवाने के लिए बाहर सीएससी से ऑनलाइन आवेदन करवाओ। लोगों की मानें तो सीएससी वाले आवेदन करने के नाम पर एक बार में 300 रुपये तक फीस वसूलते हैं। वहीं निगम कर्मचारी एक बार में ही समस्या का समाधान नहीं करते। बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सभी निकायों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी निकाय 28 से 30 जनवरी तक मेगा शिविर का आयोजन करने कहा है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चला शिविरशिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। लोगों की समस्याएं सुनने के लिए करीब 15 कर्मचारियों को तैनात किया हुआ था। इसके अलावा डीएमसी विरेंद्र सहारण, सचिव संजय शर्मा व प्रशांत पराशर भी शिविर में मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक शिविर के पहले दिन प्रॉपर्टी टैक्स की कुल 198 फाइलें आईं। इनमें से 38 फाइलें लोगों की तरफ से ऑनलाइन की हुई हैं।मेयर ने किया शिविर का निरीक्षणमेयर गौतम सरदाना ने भी शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां आए लोगों से भी बातचीत की। मेयर ने करीब 1 घंटे कैंप में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं व उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। मेयर ने कहा प्रॉपर्टी टैक्स मेगा शिविर में आईं फाइलों का कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा। उनके साथ पार्षद प्रीतम सैनी, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व सतीश सुरलिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया मौजूद रहे।मेरी राजगुरु मार्केट में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है। मेरी प्रॉपर्टी का एरिया गलत दिखाया हुआ है। मैं यहां शिविर में आया तो मुझे निगम कर्मचारी ने कहा कि पहले आप सीएससी से आवेदन करवाए। जब यहां आवेदन की सुविधा ही नहीं है तो ऐसे शिविर का क्या फायदा। - राजकुमार, पटेल नगरमेरी प्रॉपर्टी का एरिया 91 गज है। मगर नए सर्वे में इसे 215 गज का दिखाया गया है। मैं काफी समय से निगम के चक्कर काट रहा हूं। पिछले वर्ष दिसंबर में ही मैंने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। - तिलकराज, प्रोफेसर कॉलोनीमैंने पत्नी के नाम से नीलकंठ कॉम्प्लेक्स व पीएलए में प्रॉपर्टी ली थी। अब उसे टैक्स में अपनी पत्नी का नाम दर्ज करवाना है। इसे लेकर दो बार मैं आवेदन कर चुका हूं। मगर दोनों बार निगम कर्मचारियों ने आवेदन का रद्द कर दिया। अब एक बार आवेदन करने में कम से कम 300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। अब भी मुझे तीसरी बार फिर से आवेदन करने को कहा जा रहा है। - राकेश, सेक्टर 13
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:37 IST
Hisar News: प्रॉपर्टी टैक्स की समस्या का समाधान करवाने पहुंचे लोग निगम कर्मी बोले-सीएससी से ऑनलाइन आवेदन करवाओ #PeopleCameToSolveTheProblemOfPropertyTax # CorporationWorkerSaid-GetOnlineApplicationFromCSC #SubahSamachar