Hisar News: राजगढ़ रोड नाके पर सेक्टर-15 की तरफ स्लिप रोड निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी

हिसार। राजगढ़ रोड नाके (लघु सचिवालय के पास) सेक्टर 15 की तरफ स्लिप रोड निर्माण को लेकर नगर निगम ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। जल्द ही ठेकेदार स्लिप रोड का निर्माण शुरू कर देगा। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के एसटीपी की तरफ स्लिप रोड बनाने के लिए निगम सलाहकार (कंसलटेंट) की मदद लेगा। इसे लेकर निगम ने सलाहकार को वर्क ऑर्डर दे दिया है। इस नाके पर स्लिप रोड के निर्माण से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा।बता दें कि राजगढ़ रोड नाके पर जब आजाद नगर की तरफ वाली ट्रैफिक लाइट लाल होती है तो शहर से आजाद नगर की तरफ से जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ता है। चूंकि इनमें काफी वाहन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सेक्टर 15 की तरफ मुड़ना है, लेकिन सड़क पर जाम लगने से वह मुड़ नहीं पाते और उन्हें भी बाकी वाहनों की तरह ट्रैफिक लाइट के हरा होने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति साउथ बाईपास से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ बनती है। इस स्थिति से निजात पाने के लिए इन दोनों जगहों पर स्लिप रोड का निर्माण किया जा रहा है।करीब 44 लाख रुपये आएगी लागतसेक्टर 15 की तरफ बनने वाले स्लिप रोड के निर्माण पर करीब 44 लाख रुपये खर्च आएगा। इसकी लंबाई करीब 50 मीटर है। मुख्य मार्ग से इसे अलग करने के लिए दोनों के बीच में डिवाइडर का निर्माण भी किया जाएगा। राजगढ़ रोड ग्रीन बेल्ट के सुंदरीकरण के काम के लिए मुख्यालय से मांगी रेट अप्रूवलउधर, शहर की राजगढ़ रोड के साथ बनी ग्रीन बेल्ट के सुंदरीकरण के लिए निगम प्रशासन ने मुख्यालय से रेट की अप्रूवल मांगी है। इस कार्य पर करीब 2.27 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इस कारण से इसमें मुख्यालय की मंजूरी लेना जरूरी है। सुंदरीकरण के काम के तहत ग्रीन बेल्ट में धौलपुर पत्थर, स्टील की ग्रिल, चहारदीवारी का निर्माण आदि कार्य करवाए जाएंगे।एक तरफ से स्लिप रोड के निर्माण को लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। दूसरी तरफ कंसलटेंट की मदद से रोड का नक्शा तैयार किया जाएगा। - प्रदीप दहिया, नगर निगम आयुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: राजगढ़ रोड नाके पर सेक्टर-15 की तरफ स्लिप रोड निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी #WorkOrderIssuedForConstructionOfSlipRoadTowardsSector-15AtRajgarhRoadBlock #SubahSamachar