Jammu News: खाली प्लाट बना था पशु तस्करी का अड्डा, पुलिस की छापेमारी में तीन वाहन जब्त, 14 मवेशी बरामद

वाहनों और पशुओं को छोड़कर भागे तस्कर, एक एनजीओ की सूचना पर कार्रवाईअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। शहर के सैनिक कालोनी इलाके में पशु तस्करी का बड़ा प्रयास विफल किया गया है। एक खाली प्लाट से पुलिस ने मवेशियों को ले जाने वाले 4 वाहनों को जब्त कर लिया है। इनमें एक बड़ा ट्राला भी था। इसमें मवेशी लदे हुए थे और बाकी के तीन वाहन इनको लाने के लिए इस्तेमाल किए गए। यहीं नहीं, खाली प्लाट के भीतर शेड डालकर इसमें मवेशियों को रखने का पूरा बंदोबस्त था। यह खाली प्लाट एक सरकारी शिक्षक का है, जिसने यह प्लाट किराये पर दिया था। पुलिस का कहना है कि खाली प्लाट डेयरी या फिर गौशाला बनाने के लिए दिया गया था। अब इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल प्लाट का मालिक भी रडार पर है। उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक खाली प्लाट में पशुओं की तस्करी हो रही है। यह सूचना पुलिस को एक एनजीओ ने दी। इसके बाद सैनिक कालोनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पहुंचने पर देखा कि 4 वाहन खड़े हैं। इनमें एक बड़ा ट्राला था। इसमें 14 मवेशी लदे हुए थे। बाकी के तीन वाहन पास खड़े थे। इन वाहनों के अंदर मवेशियों के पांव के निशान थे। इससे यह माना जा रहा है कि पशुओं को पहले तीन छोटे वाहनों में लाया गया। इसके बाद इन मवेशियों को बड़े ट्राला में भरा गया। सैनिक कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी भवानी सिंह का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहनों में कोई नहीं था। यह वाहन एक खाली प्लाट में लगे हुए थे। इसके भीतर शेड डालकर मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्लाट मालिक से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल प्लाट के मालिक का कहना है कि उसने यह प्लाट किराये पर डेयरी के लिए दिया था। बहरलाल, पुलिस ने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है। पशुओं को नगरोटा सिथत गौशाला में रखा गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: खाली प्लाट बना था पशु तस्करी का अड्डा, पुलिस की छापेमारी में तीन वाहन जब्त, 14 मवेशी बरामद #Crime #BowineSmuggling #SubahSamachar