Jammu News: बाबा बल्लो देवस्थान पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
दोमाना। बसंत पंचमी पर मथवार में बाबा बल्लो देवस्थान पर 710वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर, कटड़ा से आए हेलिकॉप्टर ने मंदिर पर पुष्प वर्षा की। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पंडित और देवस्थान के प्रमुख सेवक बाबा यशपाल शर्मा की मौजूदगी में पूजा-अर्चना करने के साथ ही हवन कर विश्व में सुख शांति की कामना की गई। मथवार स्थित देवस्थान पर वीरवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। आयोजन में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पंडित और देवस्थान के प्रमुख सेवक बाबा यशपाल शर्मा की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की गई। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान देवस्थान पर महाराज और बाबा बल्लो जी की जय के जयकारे गूंजे। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। इस दौरान लोगों ने दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा, भाजपा नेता रविंद्र सिंह राणा, डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी मुकेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। सनद रहे कि 2 फरवरी को बाबा बल्लो देव की माता का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 02:37 IST
Jammu News: बाबा बल्लो देवस्थान पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा #CulturalProgramme #BabaBalloDevsthan #SubahSamachar