Jhajjar-Bahadurgarh News: मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने दी बाजार बंद रखने की चेतावनी, डीएसपी से मिले
संवाद न्यूज एजेंसीझज्जर। शहर के सिलानी गेट पर स्थित मोबाइल दुकानदार से शुक्रवार की रात को मारपीट करने की वारदात के बाद शहर के व्यापार मडंल का प्रतिनिधिमडंल शहर थाने में डीएसपी राहुल देव मिला। व्यापारियों ने मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और रविवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार को बाजार बंद करने की चेतावनी दी।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान राकेश अरोड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि यदि रविवार तक दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी बाजार बंद कर रोष प्रदर्शन करने को मजबूूर हो जाएंगे। प्रधान राकेश अरोड़ा ने बताया कि शनिवार की देर रात 6-7 असामाजिक युवकों ने नशे में सिलानी गेट के मोबाइल व्यापारी के साथ डंडों से मारपीट की। दुकानदार को काफी चोट आई हैं और दुकान में भी काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि डीएसपी राहुल देव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को शीघ्र पकड़कर उनके खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राकेश अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो सोमवार को पूर्ण बाजार बंद रखा जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, ताराचंद भूटानी, जगदीश गेरा, महासचिव विक्रम सोनी मोहन जिंदल ,महेश टुटेजा, पवन अरोड़ा हैप्पी वर्मा, महिंद्र सेठी, शंटी तलवार, राजू बत्रा और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 01:07 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने दी बाजार बंद रखने की चेतावनी, डीएसपी से मिले #JhajjarNews #SubahSamachar